RAJASTHAN

सांसद संजना जाटव ने बैठक में सीएमएचओ को लगाई फटकार

सांसद।

भरतपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई दिशा समिति की बैठक उस समय गर्मा गई, जब भरतपुर सांसद संजना जाटव ने सीएमएचओ डॉ. गौरव कपूर को मोबाइल पर व्यस्त देखा। सांसद ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और यहां तक कह दिया कि बाहर चले जाएं।

दरअसल, हाल ही में एक बच्चे को ऑक्सीजन नहीं मिलने की शिकायत पर सांसद ने सीएमएचओ को फोन किया था, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। बैठक में जब सांसद ने उन्हें फोन चलाते देखा तो वे गुस्सा हो गईं। उन्होंने कहा कि मेरे पीए ने भी आपको फोन और मैसेज किया था, यहां तक कि अन्य अधिकारियों को भी संदेश भेजे, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

इस पर सीएमएचओ ने सफाई दी कि कई बार उनके पास लगातार कॉल आते हैं। इस पर सांसद ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे आपके पास फोन आते हैं, वैसे मेरे पास भी फोन आते हैं। लेकिन जनता का काम सबसे पहले होना चाहिए।

बैठक के दौरान सांसद संजना जाटव ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बेहद लचर है। जगह-जगह तंबाकू और गुटखा पड़ा मिलता है, जबकि मरीजों की कोई सुध नहीं लेता।

सांसद ने कहा कि मैं यहां अपने घर का काम करने नहीं आई हूं। जनता ने चुना है, जनता की सेवा करना ही मेरी जिम्मेदारी है।

सांसद ने डॉक्टरों के रवैये पर भी तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि डॉक्टर भगवान माने जाते हैं, लेकिन जब जिम्मेदारी निभाने का समय आता है तो खुद एसी कमरों में बैठे रहते हैं और मरीज परेशान होते हैं।

बैठक में सांसद ने साफ कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी होगी, ताकि आमजन को बेहतर उपचार और सुविधाएं मिल सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top