

जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जवाहर कला केन्द्र में सांस्कृतिक सृजन-सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित नमो प्रदर्शनी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। प्रदर्शनी के अंतर्गत विभिन्न कलात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कला पर्व का भी आयोजन किया गया जिसमें 30 से अधिक कॉलेज विद्यार्थियों ने अपनी कृतियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विजन को रचनात्मक अंदाज में उकेरा।
प्रदर्शनी संयोजक सौरभ सारस्वत और सोमकांत शर्मा के संयोजन में व अजय विजयवर्गीय, रेनू राठौड़, विशाल पार्थ के सह संयोजन में यह प्रदर्शनी आयोजित हो रही है। प्रदर्शनी सह संयोजक डॉ. चन्द्रदीप हाड़ा ने बताया कि युवा कलाकारों की रचनात्मकता को मंच देने के लिए कला पर्व का आयोजन हुआ। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (सहायक आचार्य, राजस्थान विश्वविद्यालय) के संयोजन में हुए कला पर्व में मेक इन इंडिया, विक्रम सेमीकन्डक्टर, सस्टेनेबिलिटी, स्किल इंडिया,स्पेस साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, इको फ्रेंडली एवं वोकल फोर लोकल सरीखी थीम को लेकर युवा कलाकारों ने अपनी दृष्टि को साझा कर राष्ट्र के भविष्य की तस्वीर को दिखाने का प्रयास किया। प्रदर्शनी में पधारे गणमान्यों ने इन कलाकृतियों को सराहा। इस अवसर पर संदीप सुमहेन्द्र, महावीर भारती एवं डॉ. सुरेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 17 सितंबर से शुरू हुई नमो प्रदर्शनी का गुरुवार को आखिरी दिन है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन यात्रा, उनके व्यक्तित्व, क्रांतिकारी निर्णयों और उनके कुशल नेतृत्व से भारत में आए सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक बदलावों को प्रिंट्स के जरिए दर्शाया गया है। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, अशोक परनामी, मनीष शर्मा, शालिनी सहित अनेको गणमान्यों ने प्रदर्शनी में शिरकत की।
—————
(Udaipur Kiran)
