Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज में एनएसएस ने किया पौधारोपण अभियान

जीजीएम साइंस कॉलेज में एनएसएस ने किया पौधारोपण अभियान

जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा समारोह की श्रृंखला में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार, जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू की एनएसएस इकाइयों ने कॉलेज परिसर एवं उसके आसपास पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 30 सजावटी पौधे लगाए गए, जिसमें एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर पर्यावरण संरक्षण और परिसर की सुंदरता में योगदान दिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उनकी सामुदायिक सेवा और पर्यावरण जागरूकता के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसे प्रयास निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया ताकि समाज को व्यापक लाभ मिल सके।

यह अभियान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. राहुल कैत और डॉ. नेहा शर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं समन्वय में संपन्न हुआ, जिन्होंने गतिविधि के दौरान स्वयंसेवकों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम ने सेवा पखवाड़ा की भावना को मूर्त रूप दिया, जिसमें सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर समन्वय देखने को मिला। स्टाफ और छात्रों ने इस पहल की प्रशंसा की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top