Jammu & Kashmir

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में बूटकैम्प का आयोजन

श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में बूटकैम्प का आयोजन

जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) में टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर (एसएमवीडीयू-टीबीआइसी) और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल (ईडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (जेकेईडीआई) के सहयोग से बूटकैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में एसएमवीडीयू-टीबीआइसी के सीईओ डॉ. संजय मोहन ने इनक्यूबेशन सेंटर की पहलों का विस्तृत विवरण दिया। इसके बाद वाइस चेयरपर्सन प्रो. के. आर. झा ने युवाओं में उद्यमिता और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जेकेईडीआई के संयुक्त निदेशक चंद्र किशोर शर्मा सहित उनकी टीम जाहिद अली डार (प्रोजेक्ट मैनेजर), सोरब मेंगी (असिस्टेंट मैनेजर) और अभिलाष कुमार ब्रारू (डीएनओ), ने राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने हेतु संस्थान द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी साझा की। बूटकैम्प में एसएमवीडीयू और आसपास के संस्थानों के छात्रों व अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए, जिनका मूल्यांकन विशेषज्ञ पैनल द्वारा किया गया और कुछ विचारों को स्टार्टअप आइडिया चैलेंज के अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

इस अवसर पर एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने आयोजन समिति और संकाय समन्वयकों को बधाई दी तथा कहा कि इस प्रकार की पहलें युवाओं में नवाचार और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समय की मांग हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top