Chhattisgarh

धमतरी जिले में डुबान क्षेत्र के गांव कोड़ेगांव (ली)में स्कूल में एक शिक्षक, पढ़ाई चौपट

शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग करते हुए ग्रामीण।

-शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति नहीं होने पर पालकों ने दी तालाबंदी की चेतावनी

धमतरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जिले युक्तियुक्तकरण होने के बाद भी कई स्कूलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है। हालत यह है कि कई स्कूल शिक्षक की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डुबान क्षेत्र के गांव कोड़ेगांव (ली) की प्राथमिक शाला शिक्षकों की कमी से जूझ रही है। सरपंच सहित पालकों ने दो शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति करने की मांग की है। हालत नहीं सुधरने पर स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी है।

ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (ली) के सरपंच जितेन्द्र सिन्हा, हीरा सिंह सिन्हा, सुनीता विश्वकर्मा, श्रीमती कल्पना पटेल, युधिष्ठिर सिन्हा ने बताया कि कोड़ेगांव प्राथमिक शाला में बीते कई सालों से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इस सत्र में एक शिक्षिका की नियुक्ति की गई थी, जिसका दो माह बाद ट्रांसफर कर दिया गया है। आज भी एक शिक्षक के भरोसे स्कूल संचालित हो रहा है। पांचों क्लास के 30 बच्चों एवं प्राथमिक शाला का शासकीय कार्य एक शिक्षक के भरोसे है। आसपास के स्कूलों में दो बच्चों के लिए दो शिक्षक मौजूद हैं।

स्कूल समिति ने बताया कि पिछले साल से पालकों को प्रेरित कर स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके बावजूद शिक्षकों की कमी से पढ़ाई में व्यवधान आ रहा है। पालकों ने निर्णय लिया है कि एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों की कमी को पूरा नहीं किया गया तो पालक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे तथा स्कूल में ताला लगाकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top