
मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उप निदेशक कृषि विकास विकेश पटेल ने किसानों को सूचित किया कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस योजना के तहत इच्छुक किसानों को अलसी फसल का दो किलोग्राम बीज मिनीकिट निःशुल्क मिलेगा।
उन्हाेंने कहा कि याेजना के तहत कृषक 24 सितंबर से 12 अक्टूबर तक कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह पारदर्शी होंगे। यदि आवेदन लक्ष्य से अधिक आए तो लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। प्रत्येक कृषक केवल एक मिनीकिट के लिए पात्र होगा।
चयनित किसानों को पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय कृषि बीज भंडारों से बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे। उप निदेशक ने किसानों से अपील की है कि वे समय से आवेदन कर योजना का लाभ अवश्य उठाएं और अपनी फसल की गुणवत्ता व उत्पादन बढ़ाने के अवसर का लाभ लें।
इस योजना के तहत किसानों को न सिर्फ निःशुल्क बीज मिलेगा बल्कि पारदर्शी चयन प्रक्रिया के माध्यम से योजना का सही लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
