Uttar Pradesh

पीएम माेदी के आह्वान से जन-जन तक पहुंच रही आत्मनिर्भरता की भावना : प्रकाश पाल

बैठक के दौरान प्रकाश पाल व अन्य का छायाचित्र

कानपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की आवश्यकता पर बल देते आए हैं। पीएम का आत्मनिर्भरता का यह आह्वान आज देश के हर कोने में गूंज रहा है। चाहे भारतीय विवाह स्थलों को लोकप्रिय बनाने का संकल्प हो, भारतीय पर्यटन स्थलों के भ्रमण को प्रोत्साहन देना हो या फिर वाेकॅल फाॅर लाेकल का आह्वान—हर दिशा में आत्मनिर्भरता की भावना जन-जन तक पहुँच रही है। यह बातें बुधवार को भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 25 सितम्बर से आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान प्रारम्भ किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत 26 सितम्बर को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में जिला स्तरीय कार्यशालाएँ आयोजित की जाएगी। जिसे लेकर आज क्षेत्रीय मुख्यालय में अभियान से जुड़ी क्षेत्रीय टोली की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत का आधार है और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का उद्देश्य है कि यह संदेश समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचे। इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग और स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने 26 सितम्बर को होने वाली कार्यशालाओं के लिए सभी जिलों में अतिथि वक्ताओं की नियुक्ति कर दी है।

सभी कार्यशालाएं आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करेंगी और समाज में स्वदेशी के प्रति विश्वास एवं अपनत्व को मजबूत करने का कार्य करेंगी।

बैठक में क्षेत्रीय मंत्री सुनील तिवारी, पवन प्रताप सिंह, दीपू पांडेय, आलोक शुक्ला, वीरेंद्र तिवारी, जितेंद्र सचान, पवन पांडेय, अर्शी सुल्तान, शोभा श्रीवास्तव, रश्मि श्रीवास्तव, योगेन्द्र गुप्ता, राजन सक्सेना, पंकज गुप्ता सहित अभियान से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top