Assam

सीएम सरमा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि, किया भव्य प्रतिमा का उद्घाटन

CM Dr Himanta Biswa Sarma honouring Netaji Subhas Chandra Bose with grand statue installation in Silchar.

सिलचर (असम), 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने देश के वीर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि आज भारत की समृद्धि उनके त्याग और बलिदानों का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने असम द्वारा उनके योगदान को मान्यता देने और उन्हें अमर करने के लिए निरंतर प्रयासों पर भी जोर दिया।

मुख्यमंत्री सरमा ने सिलचर में आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने नेताजी के अद्वितीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका को याद किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top