West Bengal

खड़गपुर रेल मंडल में बाल संरक्षण को लेकर समन्वय बैठक

रेलवे में बैठक
खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप

खड़गपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।

रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बाल संरक्षण एवं देखभाल से जुड़े कार्यों की निगरानी के उद्देश्य से बुधवार को खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) मनीषा गोयल ने की। इसमें वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सहित खड़गपुर मंडल के विभिन्न शाखा अधिकारियों ने भाग लिया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल बचाव और संरक्षण से संबंधित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था। बैठक में खड़गपुर मंडल के अंतर्गत कार्यरत प्रत्येक चाइल्ड हेल्प डेस्क के प्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधक एवं आरपीएफ प्रभारी भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई, रेलवे, चाइल्ड हेल्प डेस्क एवं क्षेत्रीय स्टाफ के बीच समन्वय को मजबूत करना ताकि जरूरतमंद बच्चों को समय पर सहायता मिल सके,

मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर चाइल्ड हेल्प डेस्क की उपलब्धता और प्रभावी कार्यप्रणाली सुनिश्चित करना,

खासकर खड़गपुर, बालेश्वर और शालीमार जैसे प्रमुख स्टेशनों पर विशेष ध्यान देना, जहां अधिक यात्री संख्या और असुरक्षित बच्चों के मामले दर्ज होते हैं।

एसओपी लागू करने में आने वाली चुनौतियों की समीक्षा करना और उनके व्यावहारिक समाधान ढूंढना।

बैठक में भारतीय रेल ने यह संकल्प दोहराया कि सभी परिसरों में बच्चो के लिए सुरक्षित, संरक्षित एवं अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने हेतु सतत निगरानी और सभी हितधारकों के साथ समन्वय जारी रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top