
बरेली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जीआरपी बरेली जंक्शन पुलिस ने बुधवार काे प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर गश्त के दौरान दो शातिर चाेराें काे गिरफ्तार किया है।
जीआरपी प्रभारी सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि इनकी पहचान तालिब (26) निवासी कलारी, थाना इज्जतनगर बरेली और साजिद (28) निवासी ग्यासपुर, थाना बीसलपुर पीलीभीत के रूप में हुई है। पुलिस काे इनके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन (वनप्लस और ओप्पो) व 4200 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने सूटकेस चोरी की वारदात सहित तीन मामलों में संलिप्तता स्वीकार की। तालिब के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। साजिद भी बरेली जंक्शन पर दर्ज तीन मुकदमों में वांछित है। पूछताछ में अभियुक्ताें ने कई घटनाओं का खुलासा किया है।
जीआरपी प्रभारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गश्त व चेकिंग लगातार जारी रहेगी। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
——————-
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
