
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर विकास प्राधिकरण के नागरिक सेवा केंद्र एवं जनसुनवाई केंद्र में बुधवार को आयोजित शहरी सेवा शिविरों में मौके पर ही प्राप्त 206 आवेदनों का निस्तारण किया गया। ये शिविर खास तौर पर अनुमोदित योजनाओं और कॉलोनियों में आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयेाजित किए जा रहे हैं।
बजट घोषणा की अनुपालना में बढारना योजना में सरकारी वेटेनरी पोलिक्लिनिक — 1 के लिए 4 हजार वर्गमीटर का पट्टा जारी किया गया। इसके अलावा जोन 7 मेें 07 पट्टे, 2 नाम हस्तांतरण, 3 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, 1 लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, 3 अन्य आवेदन, जोन 8 में 3 लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टा, 6 नाम हस्तांतरण, 2 उपविभाजन एवं पुर्नगठन, जोन 11 में 124 पट्टे, 4 नाम हस्तांतरण, 2 उप-विभाजन एवं पुनर्गठन, जोन 13 में 9 पट्टे, 1 आवंटन पत्र और जोन 14 में 34 पट्टे और 3 नाम हस्तांतरण किए गए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
