
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बुधवार को आयोजित ऑनलाइन वीसी में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक प्रतीक जुईकर ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जुईकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सुबह 8 से 9 बजे तक देशभर में एक दिन, एक घंटा, एक साथ राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जयपुर में इसका आयोजन अल्बर्ट हॉल के नजदीक रामनिवास गार्डन में किया जाएगा । यह कार्यक्रम प्रत्येक नगरीय निकाय द्वारा चयनित स्वच्छता लक्षित इकाइयों पर आयोजित होगा, जहां नागरिकों के सहयोग से श्रमदान एवं प्लॉगिंग गतिविधियां की जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों का सम्मान भी कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा आगमन के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए ।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
