Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को करेंगे राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

– 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा महा-अभियान

भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय स्वदेशी जागरण सप्ताह का भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन में गुरुवार, 25 सितम्‍बर को शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास से प्रात: 9 बजे से रवीन्द्र भवन तक रैली निकाली जायेगी। रैली में मध्य प्रदेश जन-अभियान परिषद एवं स्वदेशी जागरण मंच के 300 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने बुधवार को बताया कि यह महा-अभियान प्रदेश के 313 विकासखण्डों में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। स्वदेशी जागरण सप्ताह में स्वदेशी वस्तुओं का प्रचार-प्रसार करने और बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में स्वदेशी जागरण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

उन्‍होंने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, स्वर्णिम भारत वर्ष फाउण्डेशन एवं अखिल भारतीय सह प्रमुख स्वदेशी मेला के सीईओ साकेत सिंह राठौर, स्वाबलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय सह-समन्वयक जितेन्द्र गुप्त, सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के प्रादेशिक अध्यक्ष मोहन गुप्ता और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top