Madhya Pradesh

राजगढ़ः अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

हादसे में एक की मौत दो घायल

राजगढ़,2 4 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम ग्राम धनौरा जोड़ के समीप शिमला होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक आगे जा रहे डंपर से टकरा गया, हादसे ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं अकोदिया रोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित धनौरा जोड़ के समीप होटल के सामने तेज रफ्तार ट्रक आगे जा रहे डंपर से टकरा गया, हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसकी पहचान नही हो सकी। वहीं ट्रक सवार मुजाइद (28) पुत्र अहमद हुसैन निवासी बारां राजस्थान गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल मुजाइद को प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

वहीं अकोदिया रोड़ पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक मनीष (30) पुत्र गोवर्धनलाल निवासी मोतीपुरा गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत बिगड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा के बाद शाजापुर रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top