
नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।शरद नवरात्रों के लेकर इन दिनों सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है और लोग माता के दरबार में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। सिरमौर में प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज तीसरे नवरात्र पर आठ हजार श्रद्धालुओं ने माथा टेका और लगभग 8 लाख 31 हजार 260 का चढ़ावा भी इकठा हुआ है। यह जानकारी मंदिर प्रवक्ता द्वारा दी गयी है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
