Uttar Pradesh

जीएसटी टीम ने लाखों रुपये की सुपारी से भरे ट्रक को किया जब्त

जब्त ट्रक

उरई, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जीएसटी टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की सुपारी से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। यह ट्रक बिना किसी वैध दस्तावेज के ले जाया जा रहा था, जिससे कर चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है।

कानपुर क्षेत्र की जीएसटी कमिश्नर एकता सिंह के नेतृत्व में चल रहे कर चोरी विरोधी अभियान के तहत जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र में स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के पास जाल बिछाया गया था। जब एक संदिग्ध ट्रक वहां पहुंचा, तो टीम ने उसे रोक लिया। चालक से माल के प्रपत्र दिखाने को कहा ताे वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर सका। ट्रक की गहनता से जांच करने पर पता चला कि उसमें बड़ी मात्रा में सुपारी भरी हुई थी।

ड्राइवर ने स्वीकार किया कि यह माल बिना कागजात के ले जाया जा रहा था। कमिश्नर एकता सिंह ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि बिना प्रपत्रों के एक गाड़ी में सुपारी जा रही है, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की। ट्रक को जीएसटी ऑफिस ले जाया जाएगा, जहां इसका वजन कराया जाएगा और सुपारी की मात्रा और बाजार मूल्य के आधार पर उस पर लगने वाले टैक्स और भारी पेनाल्टी की गणना की जाएगी। यह स्पष्ट रूप से कर चोरी का मामला है और विभाग इस पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगा।

——————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top