Uttar Pradesh

निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल न करने पर राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी

मुरादाबाद के जिलाधिकारी अनुज सिंह । ( डीएम )

मुरादाबाद, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मुरादाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज सिंह ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल नहीं करने पर मुरादाबाद के पते पर रजिस्टर्ड राष्ट्रीय कांग्रेस जे पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष /महासचिव मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सुनवाई हेतु 8 अक्टूबर को उपस्थित होंगे।

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के प्राविधानों के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य के पते पर पंजीकृत 127 राजनैतिक दलों (आरयूपीपी) को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन 127 राजनैतिक दलों में जनपद मुरादाबाद में सैंध्री, पोस्ट हरथला, पाकबड़ा के पते पर दर्ज राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी द्वारा राजनैतिक दल द्वारा विगत 03 वित्तीय वर्षों (2021-22, 2022-23, 2023-24) के वार्षिक लेखा परीक्षित खाते निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत नहीं किए गए और वर्ष 2019 से अब तक विगत 06 वर्षों में आयोजित विभिन्न निर्वाचनों में प्रतिभाग तो किया गया परन्तु निर्धारित समयावधि में निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल नहीं किया गया। राष्ट्रीय कांग्रेस (जे) पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव 8 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के दौरान यदि दल की ओर से कारण बताओ नोटिस के सम्बन्ध में प्रत्यावेदन उपलब्ध नहीं कराया जाता है, तो यह माना जायेगा कि ऐसे राजनैतिक दल को इस मामले में कुछ नहीं कहना है। ऐसे दल के सम्बंध में रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दी जायेगी।

–90 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल किया जाना अनिवार्य

प्राविधान यह है कि विधानसभा चुनाव के पश्चात 75 दिनों के भीतर और लोकसभा चुनाव के पश्चात 90 दिनों के भीतर निर्वाचन व्यय विवरणी दाखिल किया जाना अनिवार्य है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top