RAJASTHAN

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन, 15 टीमों ने प्रस्तुत किए नए स्टार्टअप आइडियाज

इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन, 15 टीमों ने प्रस्तुत किए नए स्टार्टअप आइडियाज

बीकानेर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के कंप्यूटर साइंस विभाग की ओर से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के तहत महाविद्यालय स्तरीय हैकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 टीमों ने भाग लिया और स्मार्ट हैकाथॉन की गाइडलाइंस के अनुसार अपने नवीन स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए।

जज पैनल में डॉ. हरदयाल सिंह शेखावत, डॉ. मनोज कुरी, डॉ. सी.एस. राजोरिया, डॉ. इन्दु भूरिया, डॉ. ऋतुराज सोनी एवं पूजा भारद्वाज शामिल रहे।

कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतुराज सोनी ने कहा कि स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए विभाग एवं संस्थान स्तर पर समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। यही टीमें अब आगे स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में अपने आइडियाज प्रस्तुत करेंगी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओ.पी. जाखड़ ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी स्टार्टअप और इनोवेशन की दिशा में लगातार कार्यरत हैं तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान खोजने में अग्रसर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top