
रायसेन, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत रायसेन जिले के 200 यात्रियों और 04 अनुरक्षकों को बुधवार को जिला मुख्यालय से बस के माध्यम से कमलापति रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। रायसेन वन परिसर में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा तथा कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा तीर्थ यात्रियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक डॉ चौधरी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा ने तीर्थ यात्रियों को संबोधित किया और यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके उपरांत तीर्थ यात्रियों को बस के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना किया गया। तिरूपति तीर्थ यात्रा हेतु ट्रेन रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन भोपाल से प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर कुलदीप पटेल, रायसेन एसडीएम मनीष शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। तिरूपति तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु चयनित जिले के 200 यात्रियों में सांची विकासखण्ड से 56 यात्री, गैरतगंज विकासखण्ड से 21 यात्री, बेगमगंज विकासखण्ड से 26 यात्री, सिलवानी विकासखण्ड से 25 यात्री, उदयपुरा विकासखण्ड से 15 यात्री, बाड़ी विकासखण्ड से 10 यात्री और औबेदुल्लागंज विकासखण्ड से 47 यात्री रवाना हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
