
इंदौर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्वर के जन्मदिवस पर अवसर पर राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण एवं संगीत संध्या का आयोजन आगामी 27 एवं 28 सितम्बर को लता मंगेशकर सभागार वी.आई.पी. परस्पर नगर में आयोजित किया जा रहा है।
उपायुक्त (राजस्व) सपना एम. लोवंशी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में 27 सितम्बर को स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य कार्यक्रम 28 सितम्बर को होगा। इसमें गीत-संगीत की प्रस्तुति पार्श्व गायक अंकित तिवारी एवं दल द्वारा दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि समारोह में 28 सितम्बर को संगीत निर्देशन सम्मान वर्ष 2024 के लिए शंकर-एहसान लॉय एवं पार्श्व गायन वर्ष 2025 के लिए सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान अलंकरण से अलंकृत किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
