
इंदौर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के द्वारा दिये निर्देशानुसार बुधवार को उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में व सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक खत्री व गणपत सिंह धुंध के मार्गदर्शन में आबकारी स्टाफ वृत्त महू अ, महू ब, मालवा मिल ब, आंतरिक क्रमांक 1, काछीमोहल्ला की टीमों के द्वारा महू में विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई। महू के भौंडिया तालाब, बंजारी, भाटखेड़ी व अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी।
कार्यवाही में कुल 10 छापों में 08 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किये गये। जिसमें 02 आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत पर छोड़ा गया। कार्यवाही में 120 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 1500 किलोग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। मदिरा, महुआ लहान व सामग्री का कुल बाज़ार मूल्य लगभग एक लाख 75 हजार रुपए है। कार्यवाही आबकारी उपनिरिक्षक मीना माल, सुनील मालवीय, बी.डी. अहिरवार, आशीष जैन ने की।
(Udaipur Kiran) तोमर
