Madhya Pradesh

भोपालः कलेक्टर ने की किसान संघ के साथ बैठक में किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, हैप्पी सीडर को अपनाने पर जोर

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किसान संघ की बैठक

भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किसान संघ की बैठक में सभी किसान भाइयों से नरवाई न जलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भोपाल जिले में विगत वर्षों में नरवाई जलाने के कारण जिले में प्रदूषण बढ़ा है जिसका नुकसान किसान भाईयों को मिट्टी उर्वरका क्षमता एवं सभी शहरवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी किसान भाईयों से अपील की है कि किसान भाई नरवाई के अन्य विकल्प हैप्पी सीडर का उपयोग करें और नरवाई जलाने से बचे।

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के समाधान करने के लिए प्रति मंगलवार जन सुनवाई में समस्त पटवारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही नजीराबाद क्षेत्र को तहसील का पूर्ण दर्जा दिलाने के शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। नजीराबाद में स्थित टप्पा कार्यालय कोर्ट को संचालित करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया। इसके साथ ही नजीराबाद क्षेत्र में अस्थायी खाद्य वितरण केन्द्र बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य वितरण की तहसीलदार एवं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्कफेड के संयुक्त दलों के निगरानी में टोकन प्रक्रिया के माध्यम से वितरित किया जाए। इसके साथ ही आगामी रबी की फसल की लिए भी खाद्य वितरण प्रारंभ किया जाए। इसके लिए जिले की सभी सोसाटियों में अगले 2 से 3 दिन में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। खाद्य वितरण की कलेक्टर स्वयं निगरानी करेंगे इसके लिए संबंधित विभाग को साप्ताहिक रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अनुविभागीय स्तर पर एसडीएम खाद्य वितरण की मॉनीटरिंग करेंगे और खाद्य एवं कृषि उत्पादों की कालाबाजारी एवं तय दर से अधिक विक्रय करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही जिले में बलराम तालाब की मांग को बढ़ाने एवं नए तालाब बनाए जाने के प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

कलेक्टर ने एमपीईबी के अधिकारियों को सिंचाई के लिए निर्वाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया ताकि किसान भाईयों को कृषि के लिए निर्वाध बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही उद्यानिकी विकासखंड कार्यालय करोंदिया को बैरसिया में शिफ्ट करने का भी आदेश दिया। बैठक में एडीएम अंकुर मेश्राम, एसडीएम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top