Madhya Pradesh

झाबुआः ग्राम बिलीडोज में अवैध उत्खनन के प्रकरण में 33 लाख 61 हजार से अधिक का अर्थदण्ड अधिरोपित

ग्राम बिलीडोज में अवैध उत्खनन

झाबुआ, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के झाबुआ जिले में खनिज विभाग द्वारा बुधवार को अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई है। झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिडे, प्रभारी खनिज निरीक्षक (सर्वेयर) आलिशा रावत एवं खनिज अमले द्वारा जिले में म.प्र. खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के अंतर्गत अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम बिलीडोज तहसील झाबुआ सर्वे नं. 133, 137 पर मुरूम खनिज का अवैध उत्खनन होना पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा जैन डेवलपर संचालक मनोहरलाल छाजेड निवासी पारा एवं दीपक भण्डारी निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ के विरूद्ध 33 लाख 61 हजार 590 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।

खनिज अधिकारी जुवानसिंह भिडे ने बताया कि परिवहन परिपत्र में अंकित मात्रा से अधिक अवैध परिवहन करते पाये जाने पर ओवरलोड का 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर 15 हजार 209 रूपये अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। खनिज अमले द्वारा जिले में सतत भ्रमण कर अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top