Haryana

हिसार : एनएसएस युवाओं में सेवा, समर्पण की भावना को जागृत करने वाला आंदोलन : डॉ. वंदना बिश्नोई

समारोह का उद्घाटन करते मुख्यातिथि विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई।
समारोह को संबोधित करते मुख्यातिथि विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई।

गुजविप्रौवि में एनएसएस का 57वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का 57वां स्थापना दिवस समारोह उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई मुख्य अतिथि रहीं। समारोह का आयोजन बुधवार काे विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल स्थित सेमिनार हॉल में किया गया।मुख्य अतिथि डॉ. वंदना बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह युवाओं में सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करने वाला जीवनमूल्य आधारित आंदोलन है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को समाज निर्माण में सक्रिय योगदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. सुजाता, डॉ. अंजू, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. कल्पना एवं कार्यक्रम में एनएसएस इकाइयों के अधिकारी डॉ. विकास जांगड़ा, डॉ. विनीता, डॉ. खुशबू सेठी, डॉ. रामस्वरूप, डॉ. सुनीता, डॉ. ज्योति, डॉ. समृद्धि, दलबीर सिंह सहित अनेक संकाय सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।समारोह में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति और सामाजिक चेतना से परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही अपने अनुभव भी सांझा किए। कार्यक्रम के बाद डॉ विनीता माथुर ने सबका धन्यवाद किया। उल्लेखनीय है कि पूरे आयोजन का संचालन भी स्वयंसेवकों द्वारा किया गया, जिससे उनकी संगठन क्षमता और नेतृत्व कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन हुआ। सभी वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि एनएसएस युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की नींव को सुदृढ़ करता है। एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने सभी का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में हो रही एनएसएस गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top