Delhi

मुख्यमंत्री ने पीरागढ़ी स्थित डीटीसी बस डिपो पर स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का किया शुभारंभ

पीरागढ़ी स्थित डीटीसी बस डिपो पर स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्मदिवस पर चल रहे ‘सेवा पखवाड़े’ के अंतर्गत पीरागढ़ी स्थित डीटीसी बस डिपो पर स्विचिंग सब-स्टेशन और ईवी चार्जिंग स्टेशनों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, डॉ. पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन सब-स्टेशनों में प्रतिदिन 1000 से अधिक ईवी बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी। इससे दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और अधिक ऊर्जा-कुशल बनेगी, प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सेवा पखवाड़े’ के दौरान दिल्ली के विकास को नई रफ्तार मिल रही है। इसी कड़ी में 30 सितंबर को गृहमंत्री अमित शाह ओखला एसटीपी का उद्घाटन करेंगे जो एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी होगा। इसके साथ ही दिल्ली को 46 नई परियोजनाएं और 4500 करोड़ से अधिक की योजनाएं भी प्राप्त होंगी।

इस अलावा मुख्यमंत्री ने आज मुंडका स्थित अभिनंदन वाटिका में आयोजित 8वें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के अंतर्गत पोषण किट वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। इस मौके पर उन्होंने कहा, “ प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ प्रारंभ किया गया यह महाअभियान अब एक सशक्त जन-आंदोलन का रूप ले चुका है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पोषण माह माताओं और बच्चों के समग्र स्वास्थ्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। स्वस्थ बच्चे और सशक्त माताएं ही विकसित भारत 2047 की आधारशिला हैं। यही भावना पोषण माह को प्रत्येक परिवार की आकांक्षा और सामूहिक संकल्प का प्रतीक बनाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top