नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पांवटा साहिब के यमुना घाट पर मंगलवार काे तीन युवकों के डूबने की दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। हादसे के अगले ही दिन हालात का जायजा लेने खुद डीसी सिरमौर और एसपी सिरमौर मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने यमुना घाट और श्मशान घाट का दौरा कर एसडीएम पांवटा से विस्तृत रिपोर्ट तलब की।
परिजनों ने प्रशासन के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यमुना घाट पर हर साल हादसे होते हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए। उनका आरोप है कि यह लापरवाही ही लोगों की जान ले रही है।
इधर हादसे के बाद से ही डूबे हुए शिलाई के तीन युवकों की तलाश के लिए सुबह 6 बजे से रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। इस मिशन में एनडीआरफ की विशेष टीम और प्रशिक्षित गोताखोर लगाए गए हैं। चारों तरफ से पुलिस व प्रशासनिक टीमें पानी में तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मौके पर डीसी सिरमौर ने साफ कहा कि इस तरह की घटनाओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, घाट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
