
अररिया,24 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।
फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नए कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल और कर्मचारियों के साथ बुधवार को दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।
दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर साफ सफाई के साथ चूना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ ही गहरे पानी में बांस से बेरीकेडिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इसके अलावा सीताधार से सटे बस स्टैंड परिसर की भी साफ सफाई और अतिक्रमण मुक्त को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया,जिससे पूजा कमिटी को प्रतिमा को घाट तक लाने में किसी तरह को दुश्वारियों का सामना न करना पड़े।
मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में नए योगदान दिए रणधीर लाल को विसर्जन को लेकर नगर परिषद की ओर से किए जाने वाले व्यवस्था आदि की जानकारी दी।
मौके पर मौजूद मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर नगर परिषद की ओर से सीताधार घाट पर नगर परिषद प्रशासन की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी।साफ सफाई के साथ रोशनी और भक्तों के लिए अन्य सुविधाओं का व्यवस्था किया जाएगा।साथ ही गहरे पानी तक प्रतिमा के जाने के लिए नाव के साथ गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी।
मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी के साथ कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल,प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव,स्वच्छता प्रभारी वंदना कुमारी समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
