HimachalPradesh

मनरेगा-मजदूर यूनियन ने चेताया, मंडी दौरे पर घेराव और काले झंडे दिखाएंगे बोर्ड अध्यक्ष को

मंडी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीटू से संबंधित मनरेगा व निर्माण मजदूर यूनियन ने हिमाचल प्रदेश श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन ने स्पष्ट किया है कि यदि कंवर मंडी जिले के दौरे पर आते हैं, तो उनका हर जगह घेराव किया जाएगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे।

सीटू मंडी के जिला प्रधान व बोर्ड सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यूनियन ने हाल ही में हमीरपुर में राज्य स्तरीय रैली निकालकर बोर्ड अध्यक्ष और सचिव का घेराव किया था और एक लाख से अधिक मजदूरों की लंबित 500 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने की मांग की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड के चेयरमैन और सचिव जानबूझकर मजदूरों की सहायता राशि रोके हुए हैं और राजनीतिक दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय कर्मचारियों को मौखिक रूप से पुराने आवेदनों में आपत्तियां लगाकर फाइलें लटकाने के निर्देश दिए गए हैं।

भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव व बोर्ड के सचिव राजीव कुमार पूरे मामले के सूत्रधार हैं और सब कुछ मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने यह भी मांग की कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में भी फर्जी मजदूरों की जांच होनी चाहिए, जहां कथित रूप से मुख्यमंत्री के करीबी कार्यकर्ता ने सैकड़ों फर्जी पंजीकरण करवाए हैं।

सीटू ने चेतावनी दी है कि जब तक मजदूरों की लंबित सहायता राशि जारी नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top