CRIME

मवेशी चोरी के दौरान गोली मारकर पशुपालक की हत्या,ग्रामीणों में आक्रोश

अररिया फोटो:हत्या के बाद मौके पर डीएसपी और अन्य
अररिया फोटो:हत्या के बाद गांव में ग्रामीणों की बैठक

अररिया, 24 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत पलासी पंचायत के वार्ड संख्या 15 में मंगलवार की देर रात मवेशी चोरी के दौरान पशुपालक मो. सोहराब की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने मो. सोहराब के घर से एक भैंस चोरी कर लिया। जब गृहस्वामी की नींद खुली तो उसने ग्रामीणों के साथ बाइक से खोजबीन शुरू की।

खोज के दौरान हरिपुर कजरा पुल के समीप एक पिकअप वाहन पर चोरी की गई भैंस लोड देखी गई। जैसे ही पशुपालक वाहन के पास पहुंचा, मवेशी चोरों ने उन्हें धमकाते हुए वहां से हट जाने को कहा। लेकिन जब सोहराब पीछे नहीं हटा तो मवेशी तस्करों ने उनके सीने में नजदीक से गोली मार दी। गोली लगते ही मौके पर उनकी मौत हो गई। वहीं साथ में मौजूद मो. अफाक किसी तरह भागकर गांव पहुंचा और घटना की जानकारी स्वजनों को दी।सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल पशुपालक को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बुधवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अररिया जिले के सीमावर्ती इलाकों में मवेशी तस्करी का धंधा लंबे समय से फल-फूल रहा है। आए दिन पशुपालकों की भैंस और गाय चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी और ठोस कार्रवाई न होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं। इस बार तो तस्करों ने खुलेआम गोली मारकर एक निर्दोष पशुपालक की जान ले ली, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मवेशी तस्करी पर तुरंत रोक लगाई जाए और घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए। साथ ही गांव-गांव में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि आम लोग सुरक्षित रह सकें।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top