Haryana

बहादुरगढ़ नगर परिषद में 22 करोड़ का बजट पास

बहादुरगढ़ नगर परिषद की बैठक में भाग लेते पार्षद और उपस्थित अधिकारी।

झज्जर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ शहर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को समान रूप से प्राथमिकता दी जाएगी। नगर परिषद द्वारा बुधवार को आयोजित पार्षदों की बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के 31 वार्डों में कम से कम 50-50 लाख रुपये तक के विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए पार्षदों से उनके अपने वार्डों की प्राथमिकता सूची मांगी गई है, ताकि टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जा सके। बैठक में परिषद का 22 लाख रुपये का वार्षिक बजट पास किया गया।

चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि अब तक विकास कार्यों में सबसे बड़ी अड़चन बजट की कमी थी। लेकिन प्रदेश सरकार के सहयोग और प्रयासों से नगर परिषद को करीब 22 करोड़ रुपये का बजट प्राप्त हुआ है। इस बजट से शहर के लंबे समय से अटके पड़े कार्यों को गति मिलेगी और जनता को जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे। उन्होंने बताया कि ईओ अरुण नांदल के नेतृत्व में पार्षदों ने अपने.अपने वार्डों की सूची प्रस्तुत करनी शुरू कर दी है और इसी आधार पर कार्यों के टेंडर लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ नगर परिषद का उद्देश्य केवल कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर वास्तविक विकास कराना है। शहरवासियों को बेहतर सड़केंए साफ.सफाईए पेयजल व्यवस्था और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना परिषद की पहली प्राथमिकता है। बैठक के दौरान कई पार्षदों ने सफाई व्यवस्था की कमी पर सवाल उठाए। इस पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने साफ कहा कि नगर परिषद किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।

चेयरपर्सन ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में बहादुरगढ़ शहर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि कोई भी वार्ड विकास कार्यों से वंचित न रहे और सभी क्षेत्रों में समान रूप से कार्य हों।

सरोज राठी ने कहा कि नगर परिषद की ओर से सभी वार्डों में संतुलित और पारदर्शी विकास कार्य होंगे। उन्होंने पार्षदों से भी अपील की कि वे अपने.अपने वार्डों में जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सामने रखें और सूची बनाते समय उन्हें प्राथमिकता दें। उन्होंने दोहराया कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली पूरी तरह पारदर्शिता पर आधारित होगी। सभी टेंडर समय पर लगाए जाएंगे और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि करोड़ों रुपये के इस बजट का उपयोग बहादुरगढ़ शहर को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने में होगा।

चेयरपर्सन ने कहा कि उनका प्रयास है कि जनता को शहर के विकास की तस्वीर जल्द ही नजर आने लगे। नगर परिषद की ओर से सड़कए नालियांए पार्कए स्ट्रीट लाइट और सफाई जैसी सभी सुविधाओं पर बराबर ध्यान दिया जाएगा। इस मौके पर वाइस चेयरमैन पालेराम शर्मा, नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल, सचिव प्रवीण कुमार, सभी जेई व अन्य अधिकारियों समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top