
मुरादाबाद, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में बुधवार काे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला प्रशासन की ओर से यातायात नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि बिना सीसीटीवी और निर्धारित मानकों को पूरा न करने वाली स्कूल बसों की सूची दें, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
बैठक में एडीएम प्रशासन ने यातायात पुलिस को अगले एक महीने तक वाहन चलाते समय मोबाइल प्रयोग करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात (ट्रैफिक) सुभाष चंद्र गंगवार ने एनएच के अधिकारियों से कहा कि बिलारी-चंदौसी मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। साथ ही काशीपुर तिराहा से दलपतपुर मार्ग पर गड्ढों को दुरुस्त कराने के सम्बंध में भी समीक्षा की गई। एनएच पर अवैध कटों को बंद कराए जाने को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा हुई।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 13 अवैध कट बंद कराए गए थे, जिनमें से 05 को पुनः क्षतिग्रस्त तोड़ने का प्रकरण संज्ञान में आया था, इस मामले में सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि चिह्नित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट कराई जाए साथ ही इन चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लिए जाएं, ताकि समन्वय स्थापित करके सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
