
जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान घोषणा की है कि प्रदेश के सभी चारों राजकीय अंध विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र से कंप्यूटर साइंस विषय प्रारंभ किया जाएगा। यह घोषणा उन्होंने राजकीय अंध विद्यालय आंगणवा में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कक्षा 11 के छात्र विजय भानु की मांग पर की।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि दृष्टिबाधितों की सेवा करना ईश्वर की सेवा है। नारी शक्ति की तरह ही दृष्टिबाधित भाई-बहन भी राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्चों के लिए खेल मैदान की व्यवस्था भी शीघ्र करवाई जाएगी। समारोह में उन्होंने पौधारोपण किया, सौर ऊर्जा पैनल का शुभारंभ किया तथा छात्रावास परिसर में बच्चों के साथ कैरम बोर्ड खेलते हुए आत्मीय पल बिताए। इस अवसर पर बांसवाड़ा से आए पंचायत प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नज़बल हुसैन पठान ने मंत्री को माता त्रिपुरा सुंदरी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संयुक्त शिक्षा निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
