Madhya Pradesh

मैहर: तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालु को रौंदा, चार गौवंश की भी मौत

मैहर: तेजर रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालु को रौंदा, चार गौवंश की भी मौत

मैहर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के मैहर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी रोड स्थित बगहा पेट्रोल पंप से आगे बुधवार सुबह पशुपतिनाथ मंदिर के पास दर्दनाक हादसा हो गया । नवरात्र पर पिछले 10 साल से पैदल मैहर में मां शारदा के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे को बेलगाम ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में गुलशन द्विवेदी (25 वर्ष), पिता अरुण निवासी मारकुंडी, चित्रकूट की मौत हो गई। ट्रक से टकराकर चार गायों की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक सहित पूरा परिवार हर साल करीब 100 किलोमीटर पैदल चलकर मैहर दर्शन करने जाता था। बुधवार सुबह करीब 4 बजे के आसपास जत्थे के अन्य लोग 5 से 10 किलोमीटर आगे-पीछे चल रहे थे, जिससे घटना की जानकारी देर से मिल पाई। हादसे के बाद आरोपी ट्रक और चालक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्‍टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/हीरेद्र द्विवेदी

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top