Madhya Pradesh

राजगढ़ःघर के सामने से बोलेरो वाहन चोरी के मामले में दो पकड़ाए, मशरुका बरामद

वाहन चोरी के मामले में दो पकड़ाए, मशरुका बरामद

राजगढ़, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात मुखबिर की सूचना पर तीन सप्ताह पूर्व मंगल सिटी काॅलोनी स्थित घर के सामने से हुए बोलेरो वाहन चोरी के मामले में दो आरोपितों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से बोलेरा वाहन सहित घटना में प्रयुक्त एक कीमती कार जब्त की।

थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती ने बुधवार को बताया कि 31 अगस्त को मंगलसिटी काॅलोनी निवासी 25 वर्षीय शकील पुत्र आमीन खान ने बताया कि पेंटिंग का काम करता है। अज्ञात बदमाश 30 अगस्त की रात उसके घर के सामने से बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 11 डी 4200 चोरी कर ले गए, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर नावेद (27)पुत्र रसीद खान निवासी आवास काॅलोनी और श्यामसुंदर (35)पुत्र भंवरलाल सौंधिया निवासी बटावदा थाना जीरापुर को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 80 हजार रुपए कीमती चोरी हुआ बोलेरो वाहन और 4 लाख रुपये कीमती घटना में प्रयुक्त कार जब्त की। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया साथ ही अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी उमाशंकर मुकाती, एएसआई पवनकुमार, प्रआर.समंदरसिंह, आर.राजीव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top