Madhya Pradesh

अनूपपुर :किसानों के बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटना शर्मनाक – रमेश सिंह

ज्ञापन साैपते काग्रेस जिला अध्यक्ष

अनूपपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विद्युत विभाग के खिलाफ बुधवार को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों के साथ मिलकर बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटने का विरोध जताते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर अविलंब कनेक्शन जोड़ने की मांग करते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन करने की चेतवानी दी।

जानकारी के अनुसार ग्राम बेला क्षेत्र के कई किसानों के सिंचाई पंपों के बिल जमा होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए, जिससे धान फसल की सिंचाई पर संकट खड़ा हो गया है। जिसके के बाद पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह एवं तथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजन कुमार राठौर के नेतृत्व में प्रभावित किसान बुधवार को कनिष्ठ यंत्री कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

किसानों ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने से फसल सूखने की कगार पर है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिस पर कनिष्ठ यंत्री द्वारा अविलंब कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है। प्रदेश सरकार की दोहरी नीतियों के चलते किसान संकट में हैं। एक ओर किसान समय पर बिल जमा करते हैं, दूसरी ओर विभाग जानबूझकर कनेक्शन काटकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान शामिल रहें। किसानों ने विद्युत विभाग की इस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक व अन्यायपूर्ण बताया और प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top