Jammu & Kashmir

अगली पीढ़ी का जीएसटी ‘एक राष्ट्र, एक कर’ के दृष्टिकोण को मजबूत करता है – प्रिया सेठी

जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जम्मू-कश्मीर भाजपा की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने आज वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को मोदी सरकार के सबसे परिवर्तनकारी आर्थिक सुधारों में से एक बताया और इसे भारत की अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर करार दिया।

उन्होंने कहा जीएसटी ने एक राष्ट्र, एक बाजार, एक कर के दृष्टिकोण को मजबूत किया है। व्यवसायों के लिए अनुपालन को आसान बनाया है पारदर्शिता बढ़ाई है और विकासात्मक कार्यों के लिए राजस्व बढ़ाया है। वह जीएसटी के प्रभाव और भविष्य के दायरे पर विचार-विमर्श के लिए अखनूर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बोल रही थीं।

प्रिया सेठी ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी लागू करने के लिए मोदी सरकार श्रेय की पात्र है जिसने पूरे देश में करों के जटिल जाल को एकल, पारदर्शी और समान कर प्रणाली से बदल दिया। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि जीएसटी ने कई करों के व्यापक प्रभाव को समाप्त करके छोटे और मध्यम व्यवसायों को सशक्त बनाया है जबकि डिजिटल फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से अधिक जवाबदेही भी सुनिश्चित की है।

सेठी ने कहा कि ई-चालान की शुरूआत, डिजिटल रिटर्न और जीएसटी में निरंतर सुधार प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया और व्यापार करने में आसानी के दृष्टिकोण के अनुरूप हैं। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक मोहल लाल भगत ने कहा कि जीएसटी ने न केवल शहरी केंद्रों में बल्कि अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापार और वाणिज्य को सुव्यवस्थित किया है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top