
धर्मशाला, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला कांगड़ा के पदाधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. राजेश शर्मा से उनके कार्यालय में भेंट कर उन्हें बोर्ड अध्यक्ष का पदभार सम्भालने पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बोर्ड अध्यक्ष के साथ महासंघ के पदाधिकारियों ने अध्यापकों एवं विधार्थियों से सम्बन्धित विषय पर सार्थक चर्चा की तथा विभिन्न समस्याओं से बोर्ड अध्यक्ष और सचिव मेजर विशाल शर्मा को अवगत करवाया। इस अवसर पर उत्तरी क्षेत्र प्रमुख पवन कुमार, प्रांत सचिव डॉ जोगिंदर सिंह, कांगड़ा चम्बा प्रभारी बलबीर, जिला अध्यक्ष देश राज ठाकुर, सुभाष चंद, रविंद्र मोंगरा, सुनील धीमान, राजीव शर्मा, अनिल कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
सरकारी कॉलेज धर्मशाला की पुरातन छात्र संघ (ओएसए) ने मनाया रेड रिबन दिवस
पुरातन छात्र संघ (ओएसए) ने सरकारी कॉलेज धर्मशाला तथा जोनल अस्पताल के सहयोग से प्रयास भवन, सरकारी कॉलेज धर्मशाला परिसर में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। इस शिविर में कुल 98 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 40 महिलाएं तथा 58 पुरुष शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
