
हमीरपुर में प्रभारी मंत्री ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षाहमीरपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बुधवार को जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री रामकेश निषाद ने जिले के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष जयन्ती राजपूत और राठ विधायक मनीषा अनुरागी भी मौजूद रहीं।
प्रभारी मंत्री ने उर्वरक वितरण, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाएं, गौशालाएं, कानून व्यवस्था और मिशन शक्ति अभियान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाए, बिजली आपूर्ति निर्बाध रहे, ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदले जाएं और उपभोक्ताओं से अभद्रता न हो। डॉक्टरों को बाहर की दवाएं लिखने से रोका जाए और जांचें जिला अस्पताल में ही कराई जाएं। साथ ही गौवंश खुले में न दिखें और मिशन शक्ति के जरिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए।
जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि जिले ने सीएम डैशबोर्ड और आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में कई बार उत्कृष्ट स्थान पाया है। मिशन जलोदय नवाचार को प्रदेश व देश स्तर पर सराहना मिली है। अक्टूबर से चंद्रावल नदी का जीर्णाेद्धार जन सहयोग से शुरू होगा। अवैध खनन पर रोक लगाकर सरकार को सर्वाधिक राजस्व दिलाया गया है। जिले को मैन्यूफैक्चरिंग में चौथा और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इनवेस्ट यूपी के तहत गेल इंडिया व नेवेली लिमिटेड द्वारा 1500 करोड़ रुपये की लागत से सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाए जा रहे हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गीतम सिंह, एडीएम विजय शंकर तिवारी, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, एसडीएम सदर केडी शर्मा सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
