
उरई, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत विशेष सफाई अभियान एवं श्रमदान का आयोजन बुधवार काे जिले के डूडा काॅलोनी लहारियापुरवा में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने स्वयं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल कार्यक्रम नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन (17 सितम्बर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक “स्वच्छता सेवा पखवाड़ा” पूरे देश में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का कहना है, “स्वच्छता एक अभियान भर नहीं है यह 140 करोड़ देशवासियों की जीवनशैली बने। जब समाज के हर व्यक्ति का संकल्प जुड़ता है, तभी राष्ट्र नई ऊँचाइयों तक पहुँचता है।
आइए हम सब मिलकर गांधी जयंती तक चल रहे इस ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा’ को जन आंदोलन बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
