RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति धन्वंतरि अवार्ड से सम्मानित

jodhpur

जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान गोवा में आयोजित 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के समारोह में आयुर्वेद जगत की प्रतिष्ठित विभूति प्रोफेसर वैद्य बनवारीलाल गौड़ को धन्वंतरि अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत उन्हें पांच लाख की राशि, उत्तरीय वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान-पत्र प्रदान किया गया।

यह सम्मान गोवा के राज्यपाल पूसापति अशोक गजपतिराजू, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव, श्रीपाद येशो नायक, आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के निदेशक प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की गउपस्थिति में प्रदान किया गया। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से बताया गया कि यह सम्मान प्रो. गौड़ के आयुर्वेद शिक्षा, चिकित्सा, अनुसंधान व लेखन के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गया है। प्रोफेसर गौड़ राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर के पूर्व निदेशक एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति रह चुके हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top