
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ (गांजा) वीड तस्कर को गिरफ्तार कर उसके सूटकेस से 10 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया। जिसकी बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। डीआरआई ने तस्कर को कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने तस्कर को जेल भेज दिया है। पूछताछ में तस्कर से खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
डीआरआई के अनुसार मंगलवार—बुधवार की मध्यरात्रि को बैंकॉक से आई फ्लाइट में एक यात्री पर डीआरआई की टीम को शक हुआ। टीम ने उसे एयरपोर्ट पर रोका और फिर उसके सामान की जांच की। जांच के दौरान यात्री ने पहले तो खुद के पास कोई मादक पदार्थ नहीं होने की बात कही। जिसके बाद डीआरआई की टीम ने यात्री का सूटकेस चेक किया तो उसके अलग-अलग 10 पैकेट में 10 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। इस गांजे की बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
