
कटिहार, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार जिले के चार्टर्ड अकाउंटेंट के एक समूह ने आयकर अधिकारी अभिषेक अनुज को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें टैक्स ऑडिट की तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया। इस ज्ञापन की प्रति सीबीडीटी तथा पटना प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर को भी प्रेषित की गई।
चार्टर्ड अकाउंटेंट कटिहार की ओर से सीए मितेश डालमिया, सीए अमित कुमार, सीए अभिषेक केडिया, सुरज चौधरी तथा अन्य गणमान्य चार्टर्ड अकाउंटेंट ने आयकर अधिकारी से मुलाकात की और टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ाने की मांग की। उनका कहना है कि आयकर पोर्टल और फॉर्म के विलंब से जारी होने के कारण अनेक कठिनाइयाँ उत्पन्न हुई हैं।
यह मांग देशव्यापी है और पूरे देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सामूहिक मांग है। इस संदर्भ में देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में जनहित याचिका (पीआईएल ) भी दायर की गई है। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का मानना है कि टैक्स ऑडिट की तिथि बढ़ाने से उन्हें अपने काम को पूरा करने में मदद मिलेगी और आयकर विभाग को भी अपने काम में सुविधा होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
