
जयपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 27 और 28 सितंबर को ’युवा चिंतन – भारत 2047’ दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें राज्यभर के युवा शामिल होंगे और भारत 2047 में कैसा हो इस पर चर्चा पर अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर भारत गाथा संवाद भी होगा जिसमें दो सत्रों में राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. महेश चंद्र शर्मा व्याख्यान देंगे।
ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि वर्ष 2047 में भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इसको देखते हुए युवा पीढ़ी समाज और देश के लिए चिंतन कर अपना विजन तैयार करें। इसमे युवा ऐसा रोडमैप तैयार करें जो सिर्फ आर्थिक समृद्धि का ही नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता और मानवीय मूल्यों का भी प्रतीक हो। इसके लिए आपसी चर्चा कर ऐसा संकल्प पत्र तैयार किए जाने की आवश्यकता है जो विकसित समाज और राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रेरक पथ प्रदर्शक बन सके और युवा पीढ़ी का भी लक्ष्य हो। युवा पीढ़ी 2047 में अपने समाज और देश को कैसा देखना चाहती है और उसके लिए क्या क्या किया जाना चाहिए, यह सभी विचार उसमे शामिल हो। इसीलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें राजस्थान के प्रत्येक अंचल से विभिन्न सामाजिक आयामों में सक्रिय प्रतिभासंपन्न लगभग 100 युवा शामिल होंगे और अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
