
जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । जोधपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली नई सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं जोधपुर में आयोजित समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी कुमार वैष्णव व पर्यटन मंत्री गजेंन्द्रसिंह शेखावत मौजूद रहेगे। इधर रेलवे ने जोधपुर-दिल्ली कैंट- जोधपुर के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम टेबल के बाद अब इसका किराया घोषित किया और रिजर्वेशन बुकिंग खोल दी। 27 सितंबर से नियमित इस ट्रेन के लिए लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी। जोधपुर से दिल्ली की एक्सक्यूटिव क्लास में यात्रा के लिए 2930 रुपये और जयपुर के लिए 1735 रुपये खर्च करने होंगे। एसी चेयरकार से दिल्ली जाने का किराया 1610 और जयपुर का 930 रुपये तय किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि जोधपुर-दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई। ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी। इस दिन ट्रेन के रखरखाव की जांच होगी। किराए में केटरिंग खर्च शामिल है। इस ट्रेन से एक दिन में जोधपुर से दिल्ली कैंट जाकर लौटना संभव होगा। अभी जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत भी मंगलवार को नहीं चलती है। वंदे भारत में किराया ज्यादा देना होगा और सफर बैठकर ही करना होगा। जोधपुर से दिल्ली के बीच अन्य ट्रेनों में 10 से 11 घंटे लगते हैं। वंदे भारत यह दूरी 8 घंटे में पूरी करेगी।
जोधपुर से रवानगी का टाइम
ट्रेन नंबर 26481 जोधपुर से सुबह 5.25 बजे रवाना होगी। मेड़ता रोड 6.32 बजे, डेगाना 7.04 बजे, मकराना 7.34 बजे और फुलेरा 8.45 बजे पहुंचेगी। इन स्टेशनों पर दो-दो मिनट रूकेगी। जयपुर स्टेशन 9.35 बजे पहुंचेगी और 9.40 बजे प्रस्थान करेगी। अलवर 11.18 बजे, रेवाड़ी दोपहर 12.23 बजे पहुंचेगी। इन पर भी दो मिनट का ठहराव होगा। गुरुग्राम दोपहर 1 बजे और दिल्ली कैंट 1.30 बजे पहुंचेगी। गुरुग्राम में एक मिनट का स्टॉपेज होगा।
वापसी का समय
वापसी में ट्रेन नंबर 26482 दिल्ली कैंट से दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर 3.22 बजे गुरुग्राम, 4.25 बजे रेवाड़ी, 5.13 बजे अलवर और शाम 7.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी फुलेरा रात 8 बजे, मकराना 8.54 बजे, डेगाना 9.24 बजे, मेड़ता रोड 9.52 बजे और जोधपुर रात 11.20 बजे पहुंचेगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
