
– नई हिंदी फिल्म ‘तुम मेरी पूरी कहानी’ विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर में हुआ प्रमोशन
नई दिल्ली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने सिनेमा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने की दिशा में कदम बढ़ाया है। पद्मश्री से सम्मानित और विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) महेश वर्मा ने बुधवार को अपनी खुद की फिल्म स्कूल शुरू करने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को फिल्म निर्माण के हर पहलू में प्रशिक्षित कर उन्हें वैश्विक मंच पर स्थापित करना है। यह घोषणा विश्वविद्यालय के पूर्वी परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई, जहां नई हिंदी फिल्म ‘तुम मेरी पूरी कहानी’ के प्रमोशन के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना का खुलासा हुआ।
विश्वविद्यालय ने इस अवसर पर मूनलाइट फिल्म्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। उसके निदेशक इमरान जाहिद भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने इस अवसर पर सिनेमा की ताकत को रेखांकित करते हुए कहा कि डिजिटल युग में भी सिनेमा सबसे प्रभावशाली माध्यम है। यह न केवल कहानियां सुनाता है, बल्कि समाज की सोच को बदलता है, भावनाओं को उभारता है और युवाओं को बड़े सपने देखने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस फिल्म स्कूल के जरिए नई प्रतिभाएं उभरें और भारतीय सिनेमा को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयां मिलें।
डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि आईपीयू का यह फिल्म स्कूल सिनेमा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दृष्टि से तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य नए डिग्री कोर्स, अगले शैक्षणिक सत्र (2026) से फिल्म निर्माण, निर्देशन, लेखन, सिनेमैटोग्राफी और संपादन जैसे क्षेत्रों में पूर्णकालिक डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सिनेमा में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए जल्द ही अल्पकालिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू होंगे, जो उन्हें त्वरित और व्यावहारिक कौशल प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मशहूर संगीत निर्देशक अनु मलिक, अभिनेता अरहान पटेल, हिरण्य ओझा, अभिषेक दुहान और निर्देशक सुहृता दास की उपस्थिति रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
