ऋषिकेश, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट गंगा किनारे एक युवक का शव मिला है। शव गंगा में बहकर त्रिवेणी घाट तक पहुंचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक शव के सुबह चार बजे त्रिवेणी घाट किनारे दिखाई देने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। घाट पर मौजूद लोगों से पुलिस ने पूछताछ की लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की जेब से कोई भी आईडी प्रूफ भी नहीं मिला है। शव अधिकतम एक दिन पुराना होने का अंदाजा है।
चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि यदि 72 घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पाती तो पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा।
———
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
