West Bengal

एसटीएफ की कार्रवाई में 132 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

हुगली, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल एसटीएफ की टीम ने सोमवार रात हुगली जिले के पांडुआ थाना क्षेत्र के हराल हटतला स्थित एक किराए के मकान में छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक स्विफ्ट डिज़ायर कार भी जब्त की गई, जिसमें अवैध माल भरा हुआ था।

बुधवार को एसटीफ के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान जीतेन्द्र नाथ गोपे (34), निवासी सरायकेला-खरसावां, झारखंड; सुकुमार रूईदास (41), निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल और प्रेमचंद कुमार (40), निवासी पटना, बिहार के तौर पर हुई है।

एसटीएफ की कार्रवाई में किराए के मकान और वाहन से कुल 132 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसे एक-एक किलो के पैकेट में रखा गया था। इसके अलावा तस्करों के पास से ₹3.5 लाख नकद भी जब्त किए गए हैं।

इस मामले में पांडुआ थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

एसटीएफ एसपी इंद्रजीत बसु ने बताया कि यह कार्रवाई संगठित मादक तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top