
नैनीताल, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई। कुल 18 पदों में से 12 पर नामांकन हुए, जिनके लिए 18 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किए।
इस प्रकार 6 पदों पर चुनाव होना तय है।
अध्यक्ष पद के लिए तनिष्क मेहरा और करण सती, उपाध्यक्ष पद के लिए शशांक भंडारी और दिनेश चंद्र, उपाध्यक्ष (छात्रा) पद के लिए प्राची नेगी और तनीशा जोशी, महासचिव पद के लिए आयुष आर्य, संयुक्त सचिव पद के लिए नितांत और जयवर्धन चंद्रा, कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव पद के लिए भावेश विश्वकर्मा और सत्यम सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि पद के लिए दीपांशु अधिकारी और करण कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद के लिए वेदांत पांडे, विधि संकाय प्रतिनिधि पद के लिए यशिता करगेती, बायोमेडिकल संकाय प्रतिनिधि पद के लिए अतुल रावत तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए आशीष कबडवाल ने नामांकन प्रस्तुत किये।
आगे नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार 25 सितम्बर को की जाएगी और उसी दिन दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसी दिन दोपहर 12 बजे कला सभागार में पुलिस प्रशासन और सभी प्रत्याशियों की बैठक भी आयोजित होगी। नामांकन की प्रक्रिया के दौरान चुनाव व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र ने परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों की सराहना की और पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
परिसर चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए परिसर में प्रवेश हेतु पहचान पत्र अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वारों पर पहचान पत्रों की जांच के उपरांत ही अनुमति दी जाएगी। नामांकन प्रक्रिया में अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल, कुलानुशासक मंडल, प्राध्यापकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन के हस्तलिखित प्रचार सामग्री की खुलेआम अवहेलना
नैनीताल। छात्र संघ चुनाव के लिये कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन ने खर्च की सीमा तय करने के साथ केवल हस्तलिखित प्रचार सामग्री का ही उपयोग करने के आदेश जारी किये थे। लेकिन इन आदेशों का कोई अर्थ नहीं रह गया है। डीएसबी परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार सहित विभिन्न स्थानों पर खुलेआम छपी हुई प्रचार सामग्री से पर्यावरण को प्रदूषित करने वाले फ्लैक्सी-होर्डिंग के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
