जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अब्दुल हमीद जरगर ने आज जिला अस्पताल रियासी का दौरा किया और वहां डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी को लेकर धरना दे रहे युवाओं से मुलाकात की। निदेशक ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह तक अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को दूर करने और आवश्यक स्टाफ की तैनाती की पूरी कोशिश की जाएगी।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को लेकर कांग्रेस नेता करन दीप सिंह व अन्य युवाओं ने पांच दिन पहले अस्पताल परिसर में धरना शुरू किया था। इससे पहले मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने प्रदर्शनकारियों से बात करने का प्रयास किया था, लेकिन युवाओं ने उनकी बात नहीं मानी।
निदेशक स्वास्थ्य के दौरे के बाद युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय तक डॉक्टरों की कमी पूरी नहीं की गई तो वे 27 सितम्बर से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
