Jammu & Kashmir

नेपली पुल पर अधूरा छोड़ा हाईवे प्रोजेक्ट, 400 मीटर बाद काम बंद

जम्मू,, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

खल्लनी से सुधमाहदेव-चन्नी उधमपुर (गोहा-मारमत मार्ग से होकर) बनने वाला महत्वाकांक्षी हाईवे प्रोजेक्ट अब विवादों में घिर गया है। नेपली पुल क्षेत्र के पास निर्माण कंपनी ने कार्य बीच में ही छोड़ दिया है, जिससे लोगों में गहरी नाराज़गी है।

जानकारी के अनुसार कंपनी ने चिनाब नदी के समीप धंसान-प्रवण क्षेत्र में कार्य शुरू किया था, लेकिन मुश्किल हालातों के बीच केवल 400 मीटर सड़क ही बन पाई और उसके बाद काम पूरी तरह से ठप हो गया। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद परियोजना अधूरी पड़ी है, जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को पहले से पता था कि यह इलाका धंसान वाला है, फिर भी यहां फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को मंज़ूरी देकर कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों ने इसे “सार्वजनिक धन की आपराधिक बर्बादी” करार देते हुए उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह हाईवे डोडा और किश्तवाड़ को सीधे कश्मीर के अनंतनाग से सुधमाहदेव–उधमपुर मार्ग के जरिए जोड़ने वाला है। इसके पूरा होने से यात्रा समय कम होने के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक संभावनाओं में भी बड़ा इजाफा होगा। लेकिन वर्षों से अधूरा पड़ा यह प्रोजेक्ट अब लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है।

लोगों ने सरकार से तुरंत काम शुरू करने और समयबद्ध तरीके से इस हाईवे को पूरा कराने की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top